इस बार 21 नहीं 20 मार्च को ही दिन और रात हुए बराबर
जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि इस साल 20 मार्च को ही सूर्य भूमध्य रेखा पर आ गया। जिससे दिन-और रात बराबर रहे। यानी दोनों की अवधि 12-12 घंटे रही। हालांकि ऐसी स्थिति ज्यादातर 21 मार्च को बनती है, लेकिन इस बार ये भौगोलिक घटना 20 मार्च को ही हो गई। इससे पहले 20…